अफ़ग़ानिस्तान इस समय मुश्किल समय से जूझ रहा है. मजबूरी में अपना देश छोड़ कर जा रहे लोगों के भावुक कर देने वाले वीडियो भी सामने आए. वतन छोड़ने की एक मजबूरी जान बचाने की भी है. अफ़ग़ानिस्तान के कई लोग भारत और बाकी देशों में पनाह लेने आ रहे हैं.
इसी दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लोग लम्बे समय तक याद रखेंगे. ये तस्वीर है भारत आए अफगान सिखों की, जो अफ़ग़ानिस्तान से सब कुछ छोड़ कर भारत आ गए. लेकिन, गुरु ग्रंथ साहिब को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा.
#WATCH | Three Sri Guru Granth Sahib being brought to India from Afghanistan's Kabul, along with stranded Indian nationals and 46 Afghan Hindus & Sikhs, on an Indian Air Force aircraft.
(Video Source: Puneet Singh Chandhok, President, Indian World Forum) pic.twitter.com/CUDYavSM2X
— ANI (@ANI) August 23, 2021
इन सिखों ने अफगानिस्तान के अलग-अलग गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब को लिया और अपने साथ भारत ले आए. अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने से पहले काबुल एयरपोर्ट पर किसी ने इन तीन सिखों की तस्वीर ले ली. उस समय उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब को सिर पर रखा हुआ था. इनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सोमवार 23 अगस्त को भारत ने तीन फ्लाइट्स के जरिए 146 लोगों को अफगानिस्तान से रेस्क्यू किया. इन लोगों में ये सिख भी शामिल हैं. जिस प्लेन से इन्हें भारत लाया गया, उसमें 46 लोग सवार हुए थे. इनमें अधिकतर हिंदू और सिख थे.
सम्बंधित ख़बरें
3 Sri Guru Granth Sahib & 46 Indian passport holders to arrive in India today. We thank GoI & PM for helping Hindus-Sikhs in Afghanistan. We're in touch with minority people in Kabul who wish to be evacuated: Manjinder S Sirsa, Pres, Delhi Sikh Gurdwara Mgmt committee &SAD leader pic.twitter.com/ri0Oqi33UG
— ANI (@ANI) August 23, 2021
अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर जाने वालों में कई अफ़ग़ान सिख भी हैं. यहां के गुरुद्वारों में सन्नाटा पसरा हुआ. आने वाला समय इस देश की नियति तय करेगा.
Input: indiatimes