पटना से नेपाल तक बनेगा शानदार फोरलेन हाईवे इन जिलों को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा नेपाल जाने में होगी आसान : पटना से नेपाल तक की दूरी अभी फ़िलहाल 327 किलोमीटर है और इन 327 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए अब राजधानी पटना से नेपाल के बीच शानदार चमचमाती फोरलेन का निर्माण किया जाएगा आपको बता दूं कि इस फोरलेन का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जाना है अभी फिलहाल भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में अनेक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है जिससे बिहार के कई जिलों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा और इसी भारतमाला परियोजना के तहत पटना से नेपाल के बीच पोलैंड का निर्माण किया जाना है।
इन इलाकों को मिलेगा बड़ा फायदा भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले पटना से नेपाल के बीच 200 किलोमीटर फोरलेन परियोजना को एम्स से दीघा सोनपुर होते हुए मणिपुर साहिबगंज अरेराज के बीच बनाया जाना है खबरों अनुसार बताया जा रहा है कि एम्स दीघा सोनकपुर साहिबगंज अरेराज फोरलेन सड़क को एनएच की मान्यता मिल चुकी है इससे पटना होते हुए वैशाली जिला के लालगंज तालुका के गांव खानजहा ताजपुर केशोपुर जलालपुर गोपी मिल्क इसके अलावा छपरा सोनपुर तालुका के गांव दरियापुर शिकारपुर होते हुए नेपाल के बॉर्डर तक इस तरह का निर्माण किया जाएगा आपको बता दूं कि इस तरह के निर्माण होने के बाद राजधानी पटना से वैशाली की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो जाएगी जिस वजह से राजधानी पटना से वैशाली केवल 30 मिनट का रास्ता रह जाएगा।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस तरह का निर्माण एनएचएआई के माध्यम से होगा इसके बनने से पटना से नेपाल की सीमा तक की दूरी 200 किलोमीटर होगी और वहां जाना आसान हो जाएगा साथ ही आने वाले समय में अरेराज से बढ़ाकर इस फोरलेन का निर्माण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व होगा इससे राज्य के इकलौते टाइगर रिजर्व प्रस्तुति हो जाएगी जिससे पर्यटकों को और भी आसानी होगी।
सम्बंधित ख़बरें





input – daily bihar