---Advertisement---

मुजफ्फरपुर के SKMCH पहुंची Black Fungus की 50 वायल दवा, 2 और संदिग्ध मरीज मिले

मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में ब्लैस फंगस के भर्ती तीन मरीजों के लिए मुख्यालय ने गुरुवार को 50 वायल दवा भेजी। वहीं, दो और संदिग्ध मरीज पहुंचे, जिनकी एमआईआर व संबंधित जांच कराई जा रही है। यदि जांच में फंगस की पुष्टि होती है तो उन्हें पटना आईजीएमएस रेफर कर दिया जाएगा।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

एसकेएमसीएच में भर्ती ब्लैक फंगस के तीन मरीजों के लिए मुख्यालय से 50 वायल एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन आई है। अस्पताल प्रबंधन दवा के अभाव में इन तीनों मरीजों को रेफर करने की तैयारी में था। इन मरीजों के लिए बुधवार तक की दवा उपलब्ध थी। अब इन तीन मरीजों के लिए तीन दिन की दवा उपलब्ध हो गई है। तीनों मरीज का ऑपरेशन 26 से 29 मई के बीच डॉ. दीपक कर्ण व उनकी टीम ने किया था। तीनों ही मरीज की हालत पहले से बेहतर है।

Ads

Input: Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post