चक्रवात यास (Cyclone yass ) का रेल (train) परिचालन पर भी असर हुआ है. पिछले 02 दिनों से हो रही लगातार बारिश और तूफान के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के कुछ रेलखंडों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है. हालांकि तत्काल इसे ठीक करते हुए रेल परिचालन सामान्य कर दिया गया. गौरतलब है कि यास तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल द्वारा सभी रेलखंडों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए रेल ट्रैक, रेल पुलों, ओएचई आदि पर नजर रखने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े.
तूफान के कारण समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत मझौलिया और बेतिया रेलखंड के बीच 03.55 बजे किमी 201/16 के निकट एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया जिसे 05.05 बजे हटा दिया गया. इस रेलखंड पर लगभग 01 घंटे तक ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध रहा.
रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने की घटना धनबाद मंडल के पारसनाथ और निमियाघाट स्टेशन के मध्य किमी 312/20-22 के निकट भी हुई. इसके कारण इस रेलखंड के डाउन लाईन पर 08.35 बजे से 09.18 बजे तक परिचालन अवरूद्ध रहा, जिसके फलस्वरूप 03546 गया आसनसोल स्पेशल ट्रेन 09.13 बजे से 09.23 बजे तक पारसनाथ स्टेशन पर खड़ी रही. तूफान का असर सीतामढ़ी, दरभंगा रेलखंड पर भी पड़ा, जहां जनकपुर रोड और बाजपट्टी स्टेशन के बीच किमी 83/7-8 के निकट समपार संख्या 36-40 के पास एक वृक्ष आएचई वायर पर गिर गया. जिससे आएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया. लगभग 10.40 बजे ओएचई को चार्ज किया गया भारी बारिश के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भी ओएचई में खराबी आई.
सम्बंधित ख़बरें
एक अन्य घटना में सोनपुर मंडल के नारायणपुर और सिलौत स्टेशन के बीच 03.45 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण समपार संख्या 97बी का बूम क्षतिग्रस्त होकर ओएचई वायर में उलझ गया. जिसके कारण डाउन लाईन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड में भारी बारिश के कारण 04.05 बजे से 07.50 बजे तक इस रेलखंड के अप लाईन पर ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध रहा. इसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण 06.50 बजे डाउन लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. 07.50 बजे बारिश के कारण ओएचई में खराबी आ गई, जिसे 12.15 बजे ठीक करते हुए सबसे पहले हाजीपुर स्टेशन पर खड़ी 04005 स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. ओएचई में खराबी आने के कारण हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड के बीच लगभग 11 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर गाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल हाजीपुर में 05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल सराय में 05027 हटिया गोरखपुर स्पेशल भगवानपुर में 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल गोरौल में 05202 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल कुढ़नी में, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में, 02553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल नारायणपुर अनंत में 02563 सहरसा. नई दिल्ली स्पेशल रामदयालुनगर में 02565 दरभंगा-नई दिल्ली मुजफ्फरपुर में 03019 हावड़ा काठगोदाम स्पेशल मुजफ्फरपुर में 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल ट्रेन तुर्की में 02566 नई दिल्ली. दरभंगा स्पेशल ट्रेन रामदयालुनगर में 05910 बाड़मेर गुवाहाटी स्पेशल मुजफ्फरपुर में विलंबित की गई.पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक अब धीरे धीरे स्थित सामान्य हो रही है.