मुजफ्फरपुर: जिले में बनाए गये माइक्रो कंटेनमेंट जोन के हर घरों को सैनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रूप रेखा तैयार कर लिया है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जिन घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, उन घरों को सैनेटाइज नगर निगम की ओर से कराया जाएगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में जिन घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन सभी घरों को सैनेटाइज वहां के मुखिया कराएंगे।
जिले में अभी 511 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनेटाइज करने को कहा है। मुखिया को दवा के साथ सैनेटाइज कराने वाले सामग्री विभाग उपलब्ध कराएगा। सीएस ने कहा कि सैनेटाइज हर दिन किया जाना है। इसके साथ ही जिन घरों को कंटेनमेंट जोन बनाये गये है, उन परिवार के लोग बाहर नहीं निकले। इस पर नजर रखने की भी जिम्मेदारी मुखिया को दी गई है। मुखिया कार्य करा रहे है या नहीं, इसके लिए स्थानीय बीडीओ और सीओ इस पर नजर रखेंगे।
सम्बंधित ख़बरें





Input: Hindustan