शिक्षा विभाग ने जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत स्वीकृत पद के विरुद्ध कार्यरत माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षा और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी कर दी है। खासबात यह है कि शिक्षकों को अभी 1 अप्रैल से 15 फीसदी वृद्धि के साथ वेतन पाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल पहले से देय वेतन की राशि ही मिलेगी।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त पदों पर कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए 20 अरब 43 करोड़ 97 लाख 94 हजार 828 रुपए विमुक्ति एवं व्यय की स्वीकृति दी गई।
स्वीकृत्यादेश में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2021 को देय मूल वेतन में 15 फीसदी वृद्धि करने का फैसला लिया गया है। इसके क्रियान्वयन के संबंध में विभाग के स्तर से औपचारिक आदेश निर्गत किए जाने तक पूर्व से निर्धारित वेतन ही देय होगा।
सम्बंधित ख़बरें
Input: Hindustan