---Advertisement---

बिहार में गहराते Corona संकट के बीच भावुक हुए CM नीतीश, Tweet कर जताया इनका आभार

पटना। बिहार में कोरोना की चेन थमने का नाम नहीं ले रही है। नए स्ट्रेन का स्वरूप क्या है? इसपर भी अभी संशय बना हुआ है। अब राज्य में रोजाना 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। एक दिन पहले तो कोरोना से 77 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सरकार की व्यवस्था की पोल भले खुल रही हो पर सीएम और स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से कोशिश कर रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के बचाव में लगे वारियर्स के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट किया है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

मानवता पर आया अबतक का गंभीर संकट
शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।


इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।


बिहार के लिए की थी दो बड़ी घोषणा 
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच नीतीश सरकार ने फ्री वैक्सीन की घोषणा की थी। साथ ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ़्त करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही इस अस्पताल में कोरोना मरीजों की चिकित्सकीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार के करने का ऐलान किया था।

Ads

Ads

Input: JNN

---Advertisement---

LATEST Post