---Advertisement---

मुजफ्फरपुर की सड़कों पर खुले में फेंकी जा रही PPE किट, संक्रमण का बढ़ा खतरा

मुजफ्फरपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दूसरी ओर निजी अस्पतालों की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। खासकर कोरोना से जुड़े संदिग्ध की इलाज में उपयोग किए जाने वाले पीपीई किट को लेकर बड़ी लापरवाही हो रही है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

मंगलवार को जूरनछपरा इलाके में निजी नर्सिंग होम के सामने सड़क पर पीपीई किट फेंका हुआ था। इससे कई लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। एक ओर जहां संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


वहीं, दूसरी ओर इस तरह की लापरवाही की निगरानी के लिए विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि मेडिकल कचरा को खुले में फेंकना और जलाना पर्यावरण संरक्षण एक्ट के तहत अपराध है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन से भी लोगों ने शिकायत की गई है।

Ads

Ads

Input: Hindustan