---Advertisement---

Corona के गंभीर मरीजों का ही SKMCH में होगा इलाज, मामूली या बिना लक्षण वाले मरीजों को कोविड केयर में किया जाएगा भर्ती

मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। उनकी तबीयत अगर बिगड़ती है तो ही वे एसकेएमसीएच में भर्ती होंगे। कोरोना के मामूली लक्षण या बिना लक्षण वाले मरीज को सदातपुर स्थित कोविड केयर अस्पताल में रखा जाएगा। अगर सामान्य लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव एसकेएमसीएच में इलाज कराने पहुंचते हैं तो उनकी स्थिति के आधार पर उन्हें सदातपुर कोविड सेंटर में भेज दिया जाएगा।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि अगर सभी मरीज एसकेएमसीएच में भर्ती होंगे तो वहां बेड की कमी हो जाएगी। ऐसे में गंभीर मरीजों के इलाज में परेशानी होगी। सिविल सर्जन ने बताया कि एसकेएमसीएच के कोविड अस्पताल के इंचार्ज को यह सूचना दे गई है कि गंभीर मरीज नहीं होने पर उन्हें कोविड केयर अस्पताल सदातपुर में रेफर कर दें। बताया कि सदातपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में 60 बेड के साथ सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हैं। वहां ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है। आठ डॉक्टर व आठ नर्स को वहां तैनात किया गया है।

Input: Hindustan

---Advertisement---

LATEST Post