---Advertisement---

मुजफ्फरपुर के 24 स्कूलों से हटाया जाएगा अतिक्रमण, DM ने जारी किया आदेश

मुजफ्फरपुर। जिले के दो दर्जन विद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण है। इसमें से कई से अतिक्रमण हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटाए जा सके हैं। सोमवार को अतिक्रमण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में विद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण है । इसमें महिला शिल्प कला भवन स्कूल भी शामिल है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

हाईकोर्ट ने पूर्व में ही यहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा सकी । डीएम प्रणव कुमार ने निर्देश दिया कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकता के साथ अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो जल निकाय अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सके हैं उसे अप्रैल के अंत तक हर हाल में अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया गया ।


इन विद्यालयों की जमीन पर अतिक्रमण । प्रखंडवार सूची

औराई : महावीर हाईस्कूल, मटिहानी। राम जीवर हाईस्कूल। राजकीय वीपी हाईस्कूल सरहंचिया

बंदरा : श्रीमोहन हाईस्कूल सिमरा।

बोचहां : आरके हाईस्कूल सहिला हथौड़ी। हाई स्कूल उनसर। एसआरएसएस हाईस्कूल सरफुद्दीनपुर।

गायघाट : हाईस्कूल जारंग

कांटी : राजकीयकृत नथुनी भगत हाईस्कूल


कटरा : आरकेएएल झा हाईस्कूल खंगुरा

कुढऩी : राजकीय हाईस्कूल (प्लस टू) तुर्की, राजकीयकृत हाई स्कूल कुढऩी, एमआरएस हाईस्कूल मनियारी, यदुनंदन हाईस्कूल बाघी।

सकरा : हाईस्कूल, जगदीशपुर बघनगरी

मड़वन : गांधी जानकी हाईस्कूल, भटौना

मोतीपुर : राजकीयकृत नेहरू स्मारक हाईस्कूल सिरसिया गोपीनाथपुर, आरके हाईस्कूल बरूराज।


मुशहरी : हाईस्कूल द्वारिकानगर, राजकीयकृत रामेश्वर हाईस्कूल ङ्क्षबदा, राजकीयकृत मनोरमा हाईस्कूल जमालाबाद, महिला शिल्प कला भवन हाईस्कूल, बनारस बैंक चौक।

पारू : हाईस्कूल धरफरी

सरैया : आरके हाईस्कूल अजीजपुर

Input: JNN

---Advertisement---

LATEST Post