---Advertisement---

Corona का कहर; दिल्ली-मुंबई जाने से कतरा रहे है मुजफ्फरपुर के रेल यात्री, कई ट्रेनों में सीटें रह गई खाली

मुजफ्फरपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पंजाब आदि शहरों के लिए जाने वाले रेल यात्रियों ने फिलवक्त यात्रा स्थगित कर दी है। वहीं इन जगहों से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगकर आ रहे हैैं। यहां से जाने वाली ट्रेनों में ढाई से तीन सौ सीटें खाली जा रही हंै। 98 फीसद रेल यात्रियों ने रिजर्वेशन काउंटरों से टिकट लेना छोड़ दिया है। वे आइआरसीटीसी की साइट से घर बैठे टिकट ले रहे हैं। 


मुजफ्फरपुर के सीआरएस आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यहां छह रिजर्वेशन काउंटर चल रहे, उसमें केवल पैसेंजर टिकट ही कट रहे। एक-दो लोग ही दिल्ली, मुंबई आदि शहर के टिकट ले रहे हैं। बरौनी से खुलने वाली 09484 बरौनी-अहमदाबाद ट्रेन में सोमवार को सभी श्रेणियों में 285 सीटें खाली गई। 300 तक वेटिंग कंफर्म हो रही है। वहीं अहमदाबाद से आने वाली इस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।


Muzaffarpur Wow Ads Insert Website

संक्रमित मिलने से आइआरसीटीसी का पटना कार्यालय बंद 
आइआरसीटीसी के पटना स्थित कार्यालय पिछले तीन दिनों से बंद हो गया है। उसमें काम करने वाले तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसको लेकर कार्यालय को बंद कर दिया गया है। मंगलवार को सैनिटाइज होने के बाद कार्यालय खोला जाएगा।


सदर अस्पताल व रेलवे जंक्शन पर कोरोना जांच को उमड़ी भीड़
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को सदर अस्पताल और जंक्शन पर बने कोरोना जांच केंद्र पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। अधिकतर शहरी क्षेत्र के लोग सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे जांच कराने पहुंचने लगे थे। 12 बजते-बजते सदर अस्पताल के कोरोना जांच केंद्र पर काफी संख्या में लोग जांच कराने के लिए पहुंच गए। भीड़ अधिक होते देख वहां से काफी संख्या में लोग रेलवे जंक्शन के लिए रवाना हो गए। कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए शारीर‍िक दूरी के साथ मास्‍क लगाना जरूरी है।

Input: JNN