मुजफ्फरपुर: शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रविवार सुबह मेटल डिटेक्टर की मदद से तलाशी ली गयी। जेल के गंगा खंड के पास झाड़ी में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा एक मोबाइल बरामद किया गया। हालांकि, उसमें न तो बैट्री थी और न ही सिम। मामले को लेकर जेल उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य ने मिठनपुरा थाने में अज्ञात बंदी के खिलाफ लिखित एफआईआर दर्ज करायी है।
जेल उपाधीक्षक ने बताया कि जेल आईजी के निर्देश पर राज्य के सभी केंद्रीय, मंडल और उपकारा में मोबाइल व मादक पदार्थों की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है। रविवार सुबह मेटल डिटेक्टर की मदद से जेल के सभी वार्डों में सघन तलाशी-छापेमारी की गयी। इस दौरान मिट्टी के नीचे छिपाकर रखा गया एक मोबाइल बरामद हुआ। मालूम हो कि चार दिन पहले छापेमारी के दौरान दो कक्षपाल और दो बंदी के पास से मोबाइल, चार्जर और नींद की गोली बरामद हुई थी।
सम्बंधित ख़बरें
Input: Hindustan