बिहार में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। शुक्रवार को राज्य सरकार ने जो फैसला किया वह आज से प्रभावी हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ही सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी थी।
बता दे की बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में सभी दुकानों को शाम 7 बजे बंद करने का निर्देश जारी किया था।।
सम्बंधित ख़बरें





वही कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कई तरह की बंदिशें लागू की हैं जिसके बावजूद आज मुजफ्फरपुर शहर में शाम 7 बजे के बाद कई दुकान व प्रतिष्ठान खुले दिखे।
नियमों का पालन करवाने के लिए आखिरकार वरीय अधिकारियों को ही सड़क पर उतरना पड़ा। एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के कई हिस्सों में अभियान चला दुकानें बंद करवाई और बिना मास्क के घूमने वाले का चालान भी काटा गया।