बिहार में लोगों में लॉ एंड ऑर्डर का भय जरा सा भी नहीं हैं। मामूली बात पर भी लोग कानून को ताक पर रख देते हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है जहां जमीन विवाद में तनाव की सूचना मिलने पर गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों पर पथराव कर दिया। घटना जिले के बाजपट्टी इलाके में होली के दिन दोपहर बाद हुई है।
जानकारी के अनुसार बाजपट्टी इलाके दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने हमला बोल दिया। लोगों ने पुलिस टीम की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका और उनकी गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में जमादार, दो चौकी और वाहन चालक चोटिल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने लोगों को शांत कर उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर चल रही हैं। इसके बाद उनपर एफआईआर की जाएगी।
सम्बंधित ख़बरें
Input: Hindustan