बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले तीन दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में तीन गुना की बढ़ोतरी हुई है। गत 22 मार्च को 90 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी। अगले दिन 23 मार्च को 111, फिर 24 मार्च को 170 और तीसरे दिन 25 मार्च को 258 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी।
कोरोना संक्रमितों की जांच को लेकर गुरुवार को सभी प्रमुख स्टेशनों, बस स्टैंड और हाट-बाजारों में अभियान चलाया गया। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की रैंडम कोरोना जांच (एंटीजेन टेस्ट) की गई और गंभीर लक्षण वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 52,784 सैंपलों की जांच की गई। पटना में सर्वाधिक 54 नये संक्रमित मिले और अन्य संक्रमितों की पहचान 38 में से 33 जिलों में की गयी।
924 सक्रिय मरीज, दो की हुई मौत
राज्य में कोरोना के 258 नये संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद कोरोना के वर्तमान में 924 सक्रिय मरीज हो गए हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.06 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। वहीं, दो कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
2 करोड़ 33 लाख 75 हजार 172 सैंपलों की हो चुकी है जांच
राज्य में कोरोना काल के दौरान अब तक 2 करोड़ 33 लाख 75 हजार 172 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। 2 लाख 64 हजार 198 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें 2 लाख 61 हजार 706 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, 1567 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सात जिलों में मिले 10 से अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छह जिलों पटना, अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास व समस्तीपुर में कोरोना के दस से अधिक संक्रमितों की पहचान गुरुवार को हुई। पटना में 54, अररिया में 50, बेगूसराय में 23, भागलपुर में 13, जहानाबाद में 13, रोहतास में 15 व समस्तीपुर में 14 नये संक्रमित मिले। वहीं, 33 जिलों में शेष अन्य जिलों में दस से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।
तिथि नये कोरोना संक्रमित मिले
01 मार्च 22
05 मार्च 38
10 मार्च 44
15 मार्च 26
20 मार्च 88
25 मार्च 258
सम्बंधित ख़बरें
ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच हो
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखकर ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही कोरोना जांच की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि भारत सरकार को पत्र लिखकर कोरोना नियंत्रण को प्रभावी बनाने के लिए ट्रेनों के खुलने वाले स्थल पर ही जांच का अनुरोध किया गया है। कहा कि होली को लेकर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से यात्री बिहार लौट रहे हैं। इनमें संक्रमण को रोकने में काफी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया के कई देशों एवं देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में भी यह बढ़ रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां तक संभव हो लोग घरों में रहें। सबको सचेत और जागरूक रहना है। त्योहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें।
Input: hindustan