---Advertisement---

Muzaffarpur: अखाड़ाघाट में समानांतर पुल के निर्माण में तेजी, एप्रोच पथ निर्माण के लिए अतिक्रमण हटा पेड़ों की कटाई शुरू

बिहार चुनाव के संपन्न होते ही अटकी पड़ी सड़क व पुल परियोजनाओं में तेजी आनी शुरू हो गई है। मुजफ्फरपुर शहर की लाइफ लाइन काही जाने वाली अखाड़ाघाट पल में बूढ़ी गंडक नदी पर समानांतर पुल के लिए सब्जी मंडी के समीप काम शुरू हो गया है। पुल के एप्रोच पथ निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाकर पेड़ों की कटाई चल रही है।

बता दे की बूढ़ी गंडक में बाढ़ के कारण जीरोमाइल साइड में निर्माण ठप हो गया था। पानी स्थिर होने व चुनाव संपन्न होने के बाद नदी के दोनों छोर पर कार्य शुरू हो गया है। वर्ष 2027 तक इस पुल का निर्माण पूरा करते हुए चालू करने का लक्ष्य है। वहीं, चंदवारा घाट में भी बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल को चालू करने के लिए एप्रोच पथ के निर्माण के मिट्टी के कार्य में तेजी आई है। मिट्टी भरने का कार्य अंतिम चरण में है। पुल के दोनों छोर पर मिट्टी का काम पूरा होने के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा। छह माह में पुल चालू होने के आसार हैं।

---Advertisement---