---Advertisement---

Fake Voting Attempt: भाई की जगह वोट डालने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार, ढाका में फर्जी मतदान का प्रयास

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार सुबह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है ।

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। विशेषकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रशासनिक स्तर पर मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है

वहीं ढाका नगर परिषद के अंतर्गत पिपरा वाजिद स्थित बूथ संख्या 278 पर फर्जी मतदान का प्रयास करते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खुरसैद आलम के रूप में हुई है।

खुरसैद आलम पर आरोप है कि वह अपने भाई के स्थान पर मतदान करने पहुंचा था। बूथ पर मौजूद मतदानकर्मियों ने मतदाता सूची का मिलान करते समय अनियमितता का संदेह होने पर उसे रोक लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी खुरसैद आलम को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में जारी है।