बिहार (Bihar) में हवाई अड्डों (Airports) की संख्या और विमानों का उड़ान भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त करें – लोग जानना चाहते हैं कि बिहार में कितने हवाई अड्डे हैं? बिहार में कई हवाई अड्डे हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे हैं जहां से विमानों का परिचालन होता है। कुछ हवाई अड्डों को भारतीय वायुसेना के उपयोग के लिए रखा गया है और वे आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
![]()
![]()
![]()
हवाई अड्डों की संख्या में सुधार हो रहा है। अच्छी खबर यह है कि बिहार में हवाई अड्डों की संख्या में सुधार हो रहा है और यह बिहार के आम लोगों के लिए बड़ा लाभदायक है। हवाई यात्रा से एक ओर समय बचत होती है और दूसरी ओर यात्रा भी सुविधाजनक होती है।
![]()
![]()
![]()
लोगों को समस्याओं का सामना भी कम करना पड़ता है। पहले तो बिहार में पटना एयरपोर्ट और गया एयरपोर्ट के अलावा कोई अन्य हवाई अड्डा नहीं था जहां से आप उड़ान भर सकते थे, लेकिन अब बिहार में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ चुकी है।
![]()
![]()
![]()
बिहार में कुल कितने हवाई अड्डे हैं?
बिहार में करीब 11 हवाई अड्डे हैं, जहां से विमानों का परिचालन शुरू हो सकता है। वर्तमान में बिहार में सिर्फ तीन हवाई अड्डे हैं जहां से विमानों का परिचालन होता है। चलिए उनके बारे में जानते हैं।
![]()
![]()
![]()
पहला है गया एयरपोर्ट, यह बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाता है। दूसरा है पटना एयरपोर्ट, यह बिहार की राजधानी पटना में स्थित है और यहां से घरेलू उड़ानों का परिचालन होता है। और तीसरा है दरभंगा एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट बिहार का नया हवाई अड्डा है जिसे उड़ान योजना के तहत विकसित किया गया है और यहां प्रतिदिन विमानों का संचालन होता है।
बिहार के वे एयरपोर्ट जहां से विमानों का संचालन नहीं हो रहा
![]()
![]()
![]()

● गंगा नदी के किनारे स्थित मुंगेर का मुंगेर एयरपोर्ट: इस एयरपोर्ट से विमान का संचालन नहीं किया जाता हैं।
![]()
![]()
![]()

● रक्सौल (Raxaul) भारत के बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण ज़िले में स्थित एक शहर है। रक्सौल एयरपोर्ट का अभी फिलाल उपयोग भारतीय एयर फोर्स कर रही है ।
![]()
![]()
![]()
सम्बंधित ख़बरें






● बिहटा एयरपोर्ट भी इंडियन एयर फोर्स के अधीन आता हैं हालांकि बिहार सरकार इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना पर काम कर रही हैं।
![]()
![]()
![]()

● बिहार नेपाल सीमा स्थित जोगबनी एयरपोर्ट: यह एयरपोर्ट बिहार के अररिया जिले में स्थित है। यह एयरपोर्ट भी अभी फिलहाल फंक्शनल नहीं है।
![]()
![]()
![]()

● पूर्णिया एयरपोर्ट: पूर्णिया एयरपोर्ट को फिलहाल अभी उड़ान योजना के तहत 53 करोड़ की लागत से बनाने की योजना है। एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द काम शुरू होगा ।
![]()
![]()
![]()

● भागलपुर एयरपोर्ट भी फंक्शन नहीं है और यहां से किसी भी प्रकार के विमानों का परिचालन नहीं होता है ।
![]()
![]()
![]()

● मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट भी फंक्शनल नहीं है।
![]()
![]()





