---Advertisement---

बिहार में तालाब निर्माण पर मिल रहा बंपर सब्सिडी, मत्स्य पालन कर किसान बन रहे हैं धनवान

खेती किसानी के बाद किसान पशु पालन और मछली पालन कर अपनी अर्थव्यवस्था सुधारने में लगे हुए हैं। किसानों को इस बिजनेस से जोड़ने के लिए सरकार भी अपने स्तर पर सहयोग कर रही है। कुछ राज्य की सरकारें मत्स्य पालन के लिए तालाब बनाने पर बंपर अनुदान देती है। हम बताएंगे बिहार में तालाब निर्माण पर कितना सब्सिडी मिलता है।

बिहार में मत्स्य पालन के इच्छुक किसानों को सरकार के द्वारा तालाब निर्माण हेतु 70 फीसदी तक अनुदान मिलता है। बिहार पशु और मत्स्य संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास स्कीम 2022-23 के तहत एक हेक्टेयर में दो तालाब बनाने पर 8 लाख 80 हजार, 4 तालाब निर्माण हेतु 7 लाख 32 हजार जबकि एक तालाब के निर्माण के अलावा जमीन विकास हेतु 9 लाख 69 हजार रुपये खर्च निर्धारित है।

इन सभी तालाब के निर्माण के लिए एससी/एसटी और पिछड़ा श्रेणी के किसानों को 70 प्रतिशत, सामान्य श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत और व्यक्तिगत उधमी को 30 प्रतिशत तक अनुदान मिल रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को अधिकतम तालाब निर्माण पर 6 लाख 78 हजार 300 रुपये तक का अनुदान मिल सकता है।

---Advertisement---

LATEST Post