छठ पर्व को लेकर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु दरभंगा और पटना से दिल्ली के लिए चलायी जा रही 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है । साथ ही दानापुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एवं पुणे के लिए चलायी जाने वाली एक-एक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन तिथि में संशोधन करते हुए उसे छठ पर्व बाद दानापुर से चलाया जाएगा।इसी क्रम में दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस के मध्य एक जोड़ी नया पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी किया जाएगा ।
परिचालन अवधि में वृद्धि
1. 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी ।
2. 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को पटना से 16.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
3. 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
4. 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल दिनांक 01 नवंबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
परिचालन तिथि में बदलाव
सम्बंधित ख़बरें
1. 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पूर्व निर्धारित तिथि 30 अक्टूबर के बदले संशोधित तिथि 01 नवंबर को दानापुर से 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी ।
2. 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पूर्व निर्धारित तिथि 29 अक्टूबर के बदले संशोधित तिथि 03 नवंबर को दानापुर से 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी ।
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस के मध्य अतिरिक्त पूजा स्पेशल
1. 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट पूजा स्पेशल 01 एवं 04 नवंबर को दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी ।
2. 03260 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से 02 एवं 05 नवंबर को 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.45 बजे दानापुर पहुंचेगी