बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी गांव में बुधवार रात हथियारों से लैस पांच अपराधियों ने सेवानिवृत्त जिला उद्यान अधिकारी गणपति झा के घर में जमकर लूटपाट की। विरोध करने पर अधिकारी के सिर पर खंती से वार कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने गणपति झा के मित्र गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक मुन्नीलाल चौपाल (70) के सिर पर रॉड से वार कर उनकी हत्या कर दी। मुन्नीलाल चौपाल रात में उन्हीं के यहां ठहरे थे।
बताया जाता है कि गृहस्वामी गांव में अकेले रहते हैं तथा उनके दोनों अधिकारी पुत्र सपरिवार बाहर रहते हैं। डकैतों ने लगभग 50 हजार रुपये कैश की लूट को अंजाम दिया।बिरौल के एसडीपीओ दिलीप कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मधुबनी: बासोपट्टी बाजार के किराना व्यवसायी के घर लाखों की लूट
मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार के प्रमुख किराना व्यवसायी संतोष प्रसाद मुरारका के घर बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चार नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की। करीब 15 से 20 मिनट तक हथियार के बल पर घर में लूटपाट करते रहे। घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान उनके पड़ोस के दो लोगोंको पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।
सम्बंधित ख़बरें
भोजपुर में जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली
भोजपुर जिले में अपराधियों ने जेडीयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के लोहार श्रीपाल गांव की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। बताया जाता है कि अपराधियों ने बुधवार की देर रात घर में घुस कर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।