पहले फेज का कोरोना टीका लेने का समय निर्धारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने की कोशिश में जुटा है। निर्धारित समय के अनुसार पांच फरवरी को पहले फेज का टीकाकरण बंद हो जाएगा। ऐसे में अधिक टीकाकरण करने के लिए सदर अस्पताल में गुरुवार से तीन टीकाकरण केंद्र संचालित किए जाएंगे।
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने बताया कि निजी अस्पताल में बने केंद्रों पर उनके हिसाब से टीकाकरण होता था। अब शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर ही तीन सेशन (केंद्र) संचालित किया जाएगा। बुधवार तक जिले के 12442 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया है।
सम्बंधित ख़बरें





अब भी आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण में भाग नहीं लिया। दो दिनों में इतने कर्मचारियों को टीका देना स्वास्थ्य विभाग के लिए मुश्किल है।





