ADMINISTRATIONBIHARBreaking NewsMUZAFFARPURNationalPoliticsSTATE

लालू का सबसे बड़ा फैसला, किसी भी बड़े मामले पर सिर्फ तेजस्वी बोलेंगे, निर्णय भी वही लेंगे

आज राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए लालू यादव ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी ताकतों से पार्टी मजबूती से लड़ रही है. तेजस्वी ने सबको एक करने का काम किया है. एकता को बरकरार रखना है. बेफिजूल का कुछ भी नहीं बोलना है. पार्टी स्तर पर जो भी बोलना होगा वह तेजस्वी बोलेंगे. नीतिगत फैसला भी तेजस्वी ही करेंगे. लालू प्रसाद के इस बयान के बाद बिहार कि राजनीति में एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. लोगों का मानना है कि लालू यादव ने नाम लिए बिना जगदानंद सिंह उर्फ जगदा बाबू को अपना दो टूक जवाब दे दिया है.

Sponsored

जगदानंद सिंह और उनके पुत्र सुधाकर सिंह समय-समय पर महा गठबंधन सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं. संभवत यही कारण है कि जगदानंद सिंह आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली नहीं पहुंचे. कहा जा रहा है कि लालू ने उनको एक बार कहा फिर मनाने से इंकार कर दिया.

Sponsored

आज हुई इस बैठक में लालू के इस बयान से साफ हो गया है कि वह किसी भी वजह से सरकार को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं. चाहे वह उनका खासम खास जगदा बाबू ही क्यों न हो.

Sponsored

लालू ने बताया कि एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया गंभीर मामले पर सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव को बोलने का अधिकार होगा.

Sponsored

जगदानंद सिंह की गैर हाजिरी पर मनोज झा का बयान ।किसी कारण से भले ही वो फिजिकल रूप से नही आए लेकिन वो हमारे साथ।

Sponsored

संजय यादव के मामले पर मनोज झा का बयान ।सीबीआई का चार्जशीट बीजेपी की चार्जशीट।

Sponsored

लालू और तेजस्वी ने मोदी का विकल्प मुद्दा बताया ।कहा सभी को एक साथ बिठाएंगे मुद्दा होंगे तय।

Sponsored

लालू ने सामाजिक न्याय का जिक्र करते हुए आगे का रोड मैप तैयार करने की बात कही।

Sponsored

लालू ने नेताओं को दिया चुनावी मंत्री हर बूथ पर 20 कार्यकर्ता होंगे तैनात ।गांव गांव घर घर जाने का दिया निर्देश।

Sponsored

Comment here