एक कपड़े के सहारे उसके हाथ बांधे गए। इस दौरान ट्रेन की स्पीड करीब 80 से 100 के बीच थी। ट्रेन में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार के भागलपुर में ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने फिर से एक युवक को पकड़ा। अधमरा तक पीटने के बाद उसे ट्रेन के गेट से बांध दिया। एक कपड़े के सहारे उसके हाथ बांधे गए। इस दौरान ट्रेन की स्पीड करीब 80 से 100 के बीच थी।
खिड़कियों से लोग उसका वीडियो बनाते रहे। युवक के पैर कभी पटरियों पर पड़ी गिटि्टयों पर रगड़ाते तो कभी पोल से टकराने से बचते, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा। लोग कहते रहे घर तक ले चलो इसे। मार डालो। चोरी करता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भागलपुर सहेबगंज रेलखंड के ममलखा स्टेशन के पास एक लोकल ट्रेन में झपटमार की यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी। ट्रेन में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भागलपुर से लोकल पैसेंजर ट्रेन बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे खुली थी। जो साहेबगंज स्टेशन जा रही थी इसी बीच ममलखा और घोघा स्टेशन के बीच झपटमार करने वाले युवक चलती ट्रेन में चढ़कर खिड़की साइड से यात्रियों का मोबाइल झपटमारी करने की कोशिश कर रहा था।
सम्बंधित ख़बरें
खिड़की पर लटकाए हुए लेकर गया
यात्रियों ने झपटमार करने वाले युवक का हाथ पकड़ कर कुछ दूर तक खिड़की पर लटकाए हुए लेकर गया। फिर झपटमार को ट्रेन के अंदर बोगी में लेकर यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी और यात्रियों ने झपटमार को कहलगांव स्टेशन लेकर चले गए। वही लोगों ने जब उससे पूछताछ कि तो उसने खुदको लैलख गांव के जयराम मंडल का बेटा बताया।