बिहार में एनडीए सरकार टूटने से 2 दिन पहले सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच टेलीफोन पर लगभग 15 से 20 मिनट की बात हुई थी. मीडिया में इस को लेकर खबर भी बनाया गया था. लेकिन उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि इन दोनों नेताओं के बीच में आखिर क्या बात हुई. अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है. अपने दो दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान अमित शाह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को यह बताया कि नीतीश कुमार और उनके बीच टेलीफोन पर क्या बात हुई थी.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अमित शाह ने कहा जब मैंने नीतीश कुमार से फोन पर कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप हमारा साथ छोड़कर राजद के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं तो नीतीश कुमार ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है. हम आपके ही साथ सरकार चलाएंगे.
बावजूद इसके मैंने उनसे कहा अगर आप राजद के साथ जाते भी हैं तो कम से कम शिष्टाचार बनाए रखिएगा. सरकार टूटने से पहले बिहार भाजपा के नेताओं सेमिल कर बता दीजिएगा. हालांकि अमित शाह के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार की ओर से अब तक कोई बयान नहीं आया है.