---Advertisement---

लूटेरा निकला पटना का BMP जवान, बिहार पुलिस ने कहा उसका अपहरण नहीं, हम ने गिरफ्तार किया है

पटना से बीएमपी जवान के अपहरण मामले मे एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल जवान का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि उसे छपरा जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार छपरा मे 5 सितम्बर को यूपी के बरेली के एक स्वर्ण व्यवसाई को अग़वा कर उससे 55लाख के सोने की लूट हुई थी। अग़वा व्यवसाईं को आरा के पास रिहा किया गया था।

जाँच मे सामने आया था की इस घटना मे कुछ अपराधी वर्दी मे भी थे, जिन्होंने जाँच के नाम पर व्यवसाईं की गाड़ी को रुकवाया था और फिर लूट के लिए अपहरण कर लिया था। मोबाईल सर्विलनास के आधार पर बीएमपी जवान शशिभूषण सिंह की पहचान हुई और लोकेशन के आधार पर उसको उठाया गया। आज छपरा पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। हालांकि जवान की पत्नी द्वारा अपहरण की शिकायत दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस जरूर परेशान रही।

---Advertisement---

LATEST Post