सीयूएसबी में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में पीएचडी में प्रवेश के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई है। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन 1 सितम्बर से 21 सितम्बर तक कर सकते हैं।
पीएचडी ( PhD) करने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर हैं। दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में पीएचडी में प्रवेश के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई है।
सीयूएसबी (CUSB) में पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय में सीधे प्रवेश ( Direct admission) के लिए आवेदन 1 सितम्बर से शुरू है।
21 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन 1 सितम्बर से 21 सितम्बर तक कर सकते हैं। इसके लिए नेट,जेआरएफ होना अनिवार्य है।
उसके बाद विश्वविद्यालय की ओर साक्षात्कार( Interview) के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची 26 सितम्बर को प्रकाशित की जाएगी।
सूची में चयनित उम्मीदवारों का जरूरी प्रमाण पत्र का वेरफिकेशन और साक्षात्कार 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच होगा।
कैसे करें आवेदन?
पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट cusb admission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सम्बंधित ख़बरें
इस वेबसाइट के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अलग- अलग कोटि के लिए आवेदन शुल्क अलग- अलग है।
सामान्य के लिए 800 रूपये, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 600 रूपये तथा अनुसूचित जाति, जन जाति और ट्रांसजेंडर के उम्मीदवारों के लिए 550 रूपये हैं। साथ ही दिव्यांग के लिए 500 रूपये रखा गया है।
आवेदन के लिए योग्यता
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी( PhD) में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन हेतु वहीं अभ्यर्थी योग्य होंगे जो, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा- NET-JRF, NET-LS, Graduate aptitude test for engineering (GATE) और राज्य स्तरीय योग्यता परीक्षा (SLET) उत्तीर्ण हों।