---Advertisement---

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, इन ट्रेनों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, यात्रियों को होगी सुविधा।

पूर्व मध्य रेल ने राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस एवं डिब्रूगढ़ राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस के समय सारणी में बदलाव किया है। पूर्व मध्य रेल के परिचालन प्रबंधक ने इस बाबत सूचना जारी कर दी है। गाड़ी नंबर 14223 राजगीर वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का तीन स्टॉपेज पर ठहराव के समय में बदलाव किया गया है। इस ट्रेन के प्रस्थान का समय राजगीर स्टेशन पर पहले के मुकाबले अब रात के 9:30 बजे होगा। जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 5:30 बजे पहुंचेगी और 5:40 बजे खुलेगी। वहीं, वाराणसी में यह ट्रेन सुबह 8:45 बजे के बजाय 6:45 बजे पहुंच जाएगी। यह ट्रेन अपने वक्त से 2 घंटे पहले अब यात्रा पूरा कर लेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 13281 डिब्रूगढ़ राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का आठ स्टॉपेज पर समय में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन कटिहार, खगड़िया, नवगछिया, न्यू बरौनी, बेगूसराय, बख्तियारपुर, मोकामा और राजेंद्र नगर टर्मिनल में अपने नए समय से चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल दोपहर के 1:45 बजे दोपहर 12:30 बजे पहुंच जाएगी। वहीं, अन्य स्टेशनों पर ट्रेन का समय बदला है। यात्री विस्तृत जानकारी के लिए एनटीईएस ऐप या रेलवे की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 11447 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस के स्टॉपेज में बदलाव की तैयारी हो रही है। एक अक्टूबर से 13227/13228 राजेंद्र नगर टर्मिनल सहरसा एक्सप्रेस एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मोकामा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बरौनी, सहरसा, बेगूसराय के बदले अब राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू बरौनी, मोकामा, बेगूसराय, सहरसा के रास्ते चलेगी।

---Advertisement---

LATEST Post