बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर है. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं. उन्होंने अपनी चोट की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है.
DH
नीरज के बाहर होने से भारत को लगा झटका
यह भारत के लिए करारा झटका है. नीरज ने अभी कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था. उनसे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इतिहास रचने की उम्मीद थी.
कई देशवासी नीरज को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए देखना चाहते थे, लेकिन नीरज ने खुद अपनी चोट की वजह से इसका हिस्सा ना बन पाने की पुष्टि की है.
Neeraj Chopra will not take part in #CommonwealthGames2022. He is not fit as he got injured in the finals of World Athletic Championship. He informed us about this: Rajeev Mehta, Secretary General, IOA to ANI
(File photo) pic.twitter.com/5QgbMaZHuw
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur: अखाड़ाघाट में समानांतर पुल के निर्माण में तेजी, एप्रोच पथ निर्माण के लिए अतिक्रमण हटा पेड़ों की कटाई शुरूबिहार चुनाव परिणाम के बीच Jan Suraj के प्रत्याशी की Heart Attack से मौत, इस सीट से थे उम्मीदवार ?Fake Voting Attempt: भाई की जगह वोट डालने पहुंचा व्यक्ति गिरफ्तार, ढाका में फर्जी मतदान का प्रयासMuzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्स— ANI (@ANI) July 26, 2022
मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता के बाद नीरज ने MRI स्कैन कराया, जिसमें ग्रोइन इंजरी की बात सामने आई है. डॉक्टर ने उन्हें लगभग एक माह आराम करने को कहा है. ऐसे में नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाला है. नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था. ऐसे में जैवलिन थ्रोअर नीरज के बाहर होने के बाद अब भारत को इस क्षेत्र में डीपी मनु और रोहित यादव जैसे एथलेटिक्स से उम्मीदें हैं. जो भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए मेडल लाएंगे.









