---Advertisement---

मुजफ्फरपुर में सड़क पर दौड़ते यमराज ने छीनी एक की जिंदगी, अज्ञात कार की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत

मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा थाना क्षेत्र के मुज़फ़्फ़रपुर समस्तीपुर नेशनल हाईवे के रेपुरा पोल फैक्ट्री के समीप एक तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 

 

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गोपीनाथपुर ग्राम निवासी मो० गफार (65) के रूप में पहचान की गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक मो० गफार सुजावलपुर से बिस्कुट लेकर घर जा रहा था। इस बीच पीछे से तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया, जिससे मौत हो गई।वहीं मौके से कार चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा।