बीते दिनों रोहतास के डेहरी के सोन नदी के ऊपर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रेन ब्रिज पर पहली दफा एक साथ पांच फ्रेट रेलों का परिचालन किया गया था, जिसका वीडियो रेलवे ने अपने ट्वीटर हैंडल से मंगलवार को ट्विट किया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पश्चिमी चंपारण के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और दूसरे बड़े नेताओं ने इसे साझा किया है। संजय जायसवाल ने लिखा है कि डबल इंजन की सरकार, बिहार में उन्नति की रफ्तार देखिए। रेलवे ने कई तस्वीर भी साझा किए हैं।
रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे के सबसे लंबे ब्रिजों में शुमार इस फ्रेट कॉरिडोर पुल पर एक और तीन लॉग हॉल रेल परिचालन की कैपेसिटी है। यानी कि दोनों ओर से एक साथ 6 ट्रेनों का परिचालन हो सकता है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस पर पिछले सप्ताह एक साथ पांच फ्रेट ट्रेनें चलाई गई हैं, जिसका एयर व्यू वीडियो बनाकर रेलवे ने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है।
Check out the #drone view of the harmonious movement of Five #freight trains, two on the #EDFC alignment and three on IR @ECRlyHJP across the #Sone river in #Bihar. @RailMinIndia @PIB_India @DDNewslive @mygovindia @PIB_Patna pic.twitter.com/j2gCZIu8Th
— DFCCIL (@dfccil_india) June 17, 2022
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना के प्रथम फेज में जिस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के द्वारा बनाया जा रहा है। बता दें कि 1,856 किलोमीटर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर एवं 1,504 किलोमीटर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। जिसमें पीपीपी मोड सेक्शन सोननगर से दनकुनी तक शामिल है। साहनेवाल से ईडीएफसी शुरू होगी। यह समर्पित माल गलियारा यूपी, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और बिहार से होते हुए गुजरेगा। पश्चिम बंगाल के दनकुनी में यह कॉरिडोर खत्म होगा। इसी के तहत सोन ब्रिज पर भी फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण हुआ है, जिस पर ट्रेनों का दौड़ना शुरू हो गया है।