---Advertisement---

बिहार में डेंजर जोन बना पटना, लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक केस, फिर बनेगा आइसोलेशन सेंटर

PATNA-पटना में फिर बनेगा आइसोलेशन सेंटर, लगातार दूसरे दिन 100 से अिधक केस, पीएमसीएच के एक डॉक्टर, स्टाफ व दो मरीज पॉजिटिव : राज्य और पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। बुधवार को भी राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना के 178 मरीज जबकि पटना में 102 नए मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 993 तो पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 569 हो गई है। पटना के बाद सबसे अधिक एक्टिव मरीजों की संख्या भागलपुर में 57 है। राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.135 फीसदी तो पटना की पॉजिटिविटी रेट 1.35 फीसदी हो गई है। पीएमसीएच में एक डॉक्टर, एक स्टाफ और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। पटना के अब हर इलाके में मरीज मिलने लगे हैं।

कंगन घाट पर 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर कल से शुरू
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण काे देखते हुए कंगनघाट पर 200 बेड का आइसोलेशन सेंटर चालू करने का निर्णय लिया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कंगन घाट स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में इसे जल्द शुरू किया जाएगा। शुक्रवार से यहां 100 बेड की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। जिस मरीज काे घर में रहने में परेशानी होगी, वह आइसोलेशन सेंटर में रह सकेगा। यहां भोजन, दवा, ऑक्सीजन आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। 24 घंटे डॉक्टर के साथ पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति होगी।

---Advertisement---

LATEST Post