PATNA-रेल यात्रियों के लिए काम की खबर:एक जुलाई से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट समर स्पेशल ट्रेन : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से अयोध्या कैंट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि 01 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी।
03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल दिनांक 01 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल दिनांक 02 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे।