ऑनलाइन ये काम कर करोड़पति बना बिहार के गांव का गरीब लड़का! बिहार के छपरा जिले के बनसोही गांव के रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि उन्होंने ब्लॉगिंग से करोड़पति बनने में कामयाबी हासिल की. विकास कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक ब्लॉगिंग वेबसाइट तैयार की और फिर उसे बेचकर उन्होंने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये हासिल किए.
विकास कुमार का कहना है कि 25 साल की उम्र से पहले ही वे करोड़पति बन गए थे. वह अब भी कुछ ब्लॉग पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा ऐप डेवलपमेंट भी कर रहे हैं. बीटेक करने के बाद आज तक उन्होंने कोई नौकरी नहीं की, और कहते हैं कि ना आगे नौकरी करने का इरादा है. यूट्यूबर सतीश कुशवाहा से उन्होंने अपनी जिंदगी की स्टोरी शेयर की.
विकास डिजिटल मार्केटिंग भी करते हैं. विकास ने बताया उनकी पारिवारिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन ब्लॉगिंग कर उन्होंने कमाई की. उन्होंने ब्लॉगिंग के दम पर गांव में आलीशान घर बनवाया है.
बीटेक थर्ड सेमेस्टर से ही उन्होंने आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने शुरू कर दिए थे. जिससे वह अपना खर्चा निकालते थे. विकास ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई एजुकेशन लोन से की, शुरुआती पढ़ाई पिता ने कर्ज लेकर करवाई.
सम्बंधित ख़बरें
जब वह बीटेक कर रहे थे तो वह सोचते थे कि कैसे अच्छी इनकम हो? क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. विकास ने माना कि शुरुआत में वो ऑनलाइन इनकम पर भरोसा नहीं करते थे. कॉलेज में एक दोस्त था, जिसने शुरुआत में ही बीटेक छोड़ दिया था. दो महीने के बाद उसने गूगल एडसेंस से 4 हजार डॉलर की कमाई का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर शेयर किया. यही देखकर उन्हें प्रेरणा मिली.
उन्होंने 2014 में ब्लॉगिंग शुरू की थी. उन्होंने बताया कि कभी भी पूछने से संकोच नहीं किया, जो चीज नहीं समझ आती थी, उस बारे में वह लगातार पूछते थे. शुरुआत में उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी, तब उन्होंने इवेंट ब्लॉग से शुरुआत की.