---Advertisement---

पत्नी के वियोग में लगा ली फां’सी, अप्रैल में पत्नी ने भी लगा ली थी फां’सी

बेगूसराय में पति ने अपनी पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पंचायत की है। मृतक की पहचान सनहा निवासी श्रीराम पासवान के रूप में हुई।

शनिवार की देर रात घर में रस्सी के सहारे फंदे से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि परिजनों ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या की बात कही है, लेकिन शव की अवस्था देख कर पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

दरअसल साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के काशीनाथपुर नवटोलिया गांव निवासी रामविलास पासवान का 22 वर्षीय पुत्र श्रीराम पासवान शनिवार को ही बाहर से कमा कर घर आया था। 11:00 बजे रात तक जब मृतक का कुछ अता पता नहीं चला तो घर वालों ने उसे काफी खोजबीन की तो घर में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला।

बताया जाता है कि श्री राम पासवान की पत्नी काजल कुमारी ने इसी साल अप्रैल माह में नवटोलिया में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों को आशंका है कि पत्नी की आत्महत्या के वियोग में श्रीराम पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

श्रीराम पासवान की शादी 3 माह पहले ही कुसमहौत गांव की काजल कुमारी के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी। शादी के 1 माह बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली और फिर 3 माह बाद पति के आत्महत्या करने की चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि श्रीराम पासवान ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया।