UPSC (Union Public Service Commission) ने CDS (Combined Defence Services) 2, 2021 के परिक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. हलद्वानी, उत्तराखंड (Haldwani, Uttarakhand) के हिमांशू पांडे (Himanshu Pandey) ने इस बार सीडीएस टॉप किया है. हिमांशू ने अपने माता-पिता का ही नहीं पूरे राज्य का नाम रौशन कर दिया है.
IMA में हुआ हिमांशू पांडे का सेलेक्शन
UPSC ने कुल 142 उम्मीदवारों को रिकमेंड किया है. इंडियन मिलिट्री अकेडमी में 81 उम्मीदवार, इंडियन नेवल अकेडमी में 47 उम्मीदवार और एयर फ़ोर्स अकेडमी में 14 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. हिमांशू पांडे का सेलेक्शन आईएमए, देहरादून के लिए हुआ है.
पिता वाहन चालक हैं, बेटे ने ऑल इंडिया में टॉप किया
The Times of India के लेख के अनुसार, बेहद साधारण परिवार से आते हैं हिमांशू. हिमांशू पांडे के पिता, कमल पांडे प्राइवेट सेक्टर में ड्राइवर हैं और उनकी मां, दीपिका पांडे होम मेकर. बेटे की इस सफ़लता पर पूरे परिवार को नाज़ है.
बचपन से था देश सेवा बनने का सपना
हिमांशू ने बताया कि वे बचपन से ही देश की सेवा करना चाहते थे. उन्होंने अपना पूरा ध्यान सीडीएस की परीक्षा में लगाया. पांडे दो बार परीक्षा में पास नहीं हो सके लेकिन उन्होंने धैर्य नहीं छोड़ा. तीसरे अटेम्प्ट में उन्हें सफ़लता मिली. उन्होंने अपने माता-पिता और हलद्वानी के कोचिंग इंस्टीट्यूट के शिक्षकों को अपनी सफ़लता का श्रेय दिया है. हिमांशू ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे ऑल इंडिया रैंक 1 लाएंगे.
सम्बंधित ख़बरें
बीटेक कर चुके हैं हिमांशू
22 साल के हिमांशू ने द्वारहाट, अल्मोड़ा स्थित विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्होंने सीडीएस की तैयारी की. पढ़ाई में हमेशा ही तेज़ रहे हिमांशू ने 12वीं में 95% अंक लाए.
हिमांशू पांडे को शुभकामनाएं.