सोनी मैक्स (Sony Max) पर हमेशा सूर्यवंशम (Sooryavansham) क्यों आती है? अगर सूर्यवंशम देखनी है तो सोनी मैक्स लगाओ. सिर्फ IPL के दौरान ही सेट मैक्स पर सूर्यवंशम का टेलिकास्ट रुकता है वरना हर रोज़ इस चैनल पर हीरा ठाकुर ‘दिल मेरे तू दिवाना है’ गाते नज़र आते हैं. मीमर्स और कॉमेडियन्स के फ़ेवरेट टॉपिक्स में से एक है सेट मैक्स और सूर्यवंशम की दोस्ती. ‘ज़हर वाली खीर’. ‘खून की उल्टी वाली फोटो’ ये मीम बनाने वालों के फ़ेवरेट हैं. गौरतलब है कि जल्द ही इस दोस्ती का दी ऐंड होने वाला है.
सूर्यवंशम पर जोक्स, मीम्स
Prime Video
IPL के फैन्स को भी पता है कि टूर्नामेंट खत्म होते ही फिर से सैट मैक्स पर सूर्यवंशम ही दिखाई जाएगी. इस पर भी मीम्स, जोक्स बनते हैं. मैच के दौरान ही मीमर्स काम पर लग जाते हैं. अब IPL, स्टार नेटवर्क पर दिखाया लेकिन IPL, सेट मैक्स और सूर्यवंशम जोक्स अब भी बनाए जाते हैं.
वक्त से पहले खत्म हो जाएगी सूर्यवंशम और सेट मैक्स की दोस्ती
File
Bollywood Hungama की रिपोर्ट के अनुसार, वक्त से पहले ही सूर्यवंशम और सेट मैक्स की दोस्ती खत्म हो जाएगी. गोल्डमाइन फ़िल्म्स (Goldmine Films) के मनीष शाह ने 2020 में सूर्यवंशम के राइट्स जीते. Goldmine Films के यूट्यूब चैनल पर सूर्यवंशम अपलोड की. 1.5 साल में ही 31 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ आ गए.
एक इंटरव्यू में शाह ने बताया, ‘2024-25 तक सूर्यवंशम के सैटेलाइट राइट्स सोमी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के पास हैं. राइट्स लैप्स होने के बाद मैं इसे अपने चैनल, गोल्डमाइन्स बॉलीवुड पर प्ले करूंगा. दोबारा सेट मैक्स को राइट्स नहीं दूंगा.’
सम्बंधित ख़बरें
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-websites-bike-stunt-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2025/01/Muzaffarpur-wow-flipkart-delivery-boy-loot-prakash-kumar-mishra--150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-sikandarpur-marine-drive-smart-city-water-fountain-150x100.webp)
![](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-wow-cold-weather-winter-150x100.webp)
![Muzaffarpur Airport](https://biharwow.com/wp-content/uploads/2024/12/Muzaffarpur-Airport-New.jpg-150x100.webp)
इस वजह से सोनी मैक्स पर बार-बार दिखाई जाती थी सूर्यवंशम
Amazon
Koimoi के लेख के अनुसार, 1999 में आई सूर्यवंशम तमिल फिल्म सूर्यवमसम की रिमैक है. इसकके राइट्स सोनी ने 100 साल के लिए खरीद लिए थे. और इसी वजह से सुबह, शाम, दिन हो या रात ये फिल्म सोनी मैक्स पर दिखाई जाती है.
सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन का डबल रोल है. बिग बी के अलावा इस फिल्म में सौंदर्या, जयासुधा, अनुमप खेर, कादर खान, शिवजी सतम, बिंदु और मुकेश ऋषि नज़र आए थे. फिल्म का निर्देशन ई वी वी सत्यनारायण ने किया था.