मुजफ्फरपुर। नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा है कि नगर निगम शहरवासियों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करे। साफ-सफाई एवं नालियों की उड़ाही पर विशेष ध्यान दे। जिन इलाकों में सड़क पर नाले का पानी बह रहा है, वहां विशेष अभियान चलाकर लोगों की परेशानी दूर करें।
उक्त बातें उन्होंने रविवार को शहर के आधा दर्जन मुहल्लों का भ्रमण करने के बाद कहीं। विधायक ने वार्ड नौ में रेलवे द्वारा अपनी जमीन को मिट्टी से भरने के कारण उत्पन्न जलजमाव की समस्या का निरीक्षण किया। पहले इन मुहल्लों का पानी रेलवे की जमीन में बहता था लेकिन रेलवे द्वारा अपनी जमीन में मिट्टी भर देने से जलनिकासी बाधित हो गई है।
उन्होंने मुहल्लावासियों को जलजमाव की पीड़ा से निजात दिलाने की हिदायत कार्यपालक अभियंता को दी। इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद एनामुल हक मौजूद रहे। इसके बाद विधायक चौधरी वार्ड 47 एवं 48 की सीमा स्थित कन्हौली मठ मुहल्ला पहुंचे। वहां सड़क पर जलजमाव एवं कचरे का अंबार देख नाराजगी जताई। मुहल्लावासियों ने बताया कि माह-दो माह पर एक बार कचरे का उठाव होता है।
नाला की सफाई नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। शिकायत के बाद भी न वार्ड पार्षद सुनती हैं और न ही निगम के अधिकारी। विधायक ने कहा कि इस संबंध में निगम के अधिकारियों से बात करेंगे ताकि उनकी समस्याओं को दूर किया जा सके। लंबित योजनाओं को पूरा करने का मिला आश्वासन
सम्बंधित ख़बरें
नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा है कि सड़क निर्माण की सभी लंबित योजनाओं को पूरा किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय से बात की है। मंत्री ने जल्द से जल्द निर्माण कार्यो को पूरा कराने का आश्वासन दिया है। अन्य विभागों की लंबित योजनाओं के लिए भी विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे।
Input: JNN