---Advertisement---

भोजपुरी की पहली वेब सीरीज हुई रिलीज़, पावर स्टार पवन सिंह का ‘प्रपंच’ अब दिखेगा OTT पर

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पहले कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके है। एक के बाद एक भोजपुरी में कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम पावर स्टार ने अपनी नई और भोजपुरी की पहली वेब सीरीज लेकर आए।

इस प्रकार भोजपुरी जगत में पहली वेब सीरीज बनाने का रिकॉर्ड भी पवन सिंह के नाम जुड़ गया। पवन सिंह की वेब सीरीज ‘ प्रपंच ‘ रिलीज हुई हैं।

ये वेब सीरीज नए एप ‘ चौपाल ‘ पर रिलीज की गई है। इस वेब सीरीज के बारे में पिछले साल ही वर्ल्डवाइड भोजपुरी रिकॉर्ड के तरफ से ऐलान किया गया था।

इंजीनियर से गैंगस्टर बने पवन

इस वेब में पवन सिंह एक उपेंद्र नमक युवक का रोल कर रहे है। उपेंद्र(पवन सिंह) इंजीनियर बनना चाहता था। लेकिन कानून की लचर व्यवस्था और गंदी राजनीति के कारण उसे कलम छोड़ अपने हाथो में बंदूक थामना पर जाता हैं।

Pawan Singh web series Prapanch released
पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ रिलीज

और वो इंजीनियर से गैंगस्टर बन जाता है। ये वेब सीरीज कुल 8 एपिसोड का बनाया गया है। इसमें राजनीति और क्राइम,एक्शन का जोरदार तड़का है।

इस वेब सीरीज में स्टार कास्ट के तौर पर सबीहा अली खान,जफर वारिस खान,शबिया जाफरी,भूषण शुक्ला ,विनीत विशाल नजर आने वाले हैं।

भोजपुरी का तड़का चौपाल एप पर

पवन सिंह की ये वेब सीरीज हालिया में लॉन्च हुई ‘ चौपाल ‘ एप पर देखने को मिलेगा। ‘ चौपाल ‘ एप की लॉन्चिंग कुछ दिनों पहले मुंबई के जुहू स्थित मिलेनियम क्लब में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के बाद किया गया।

Prapanch web series has been made of total 8 episodes.
‘प्रपंच’ वेब सीरीज कुल 8 एपिसोड का बनाया गया है

जिसमे भोजपुरी के सभी सुपरस्टार मनोज तिवारी, अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी,आम्रपाली दुबे,काजल राघवानी,शहर अफ़सा,अनारा गुप्ता शामिल थे।

जल्द रिलीज होंगी भोजपुरी की और वेब सीरीज

पवन सिंह की वेब प्रपंच के बाद अगली ओरिजिनल वेब सीरीज़ रितेश पांडेय की ‘लंका में डंका’ रिलीज होगी। उसके बाद मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’, निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल, रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’, अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’ और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं।

---Advertisement---