---Advertisement---

376 करोड़ की लागत से बनेगीं पटना में शानदार सुरंग, जानिए कहां होगी निर्माण

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों विकास की कार्यप्रणाली काफी तेजी से चल रही है हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लगभग बिहार के 13 अहम एजेंडो पर मुहर लगी जिन्हें एक-एक करके अब शहर के मुख्य एवं गंभीर परेशानियां को सुलझाए जाएगें, बिहार की राजधानी पटना में बढ़ रहे आबादी से होने वाली ट्रैफिक परेशानियां को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा एक बड़ी सुरंग निर्माण की घोषणा कर दी गई है

इस सुरंग की लंबाई की बात की जाए तो इनकी लंबाई 1400 मीटर जबकि ऊंचाई एवं मोटाई 3 मीटर तक होगी जोकि पटना संग्रहालय एवं बिहार म्यूजियम को भूमिगत रूप से जोड़ने का काम करेगी यह निर्माण कार्य दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा की जाएगी जोकि बिहार म्यूजियम से बेली रोड के नीचे नीचे सुरंग बनाते हुऐ पटना विमेंस कॉलेज, आयकर गोलंबर से तारामंडल के सामने विद्यापति मार्ग की ओर घूमकर पटना म्यूजियम परिसर में निकलेगी

आपको बता दूं कि बिहार सरकार ने इस टनल को बनाने के लिए करीब करीब 373 करूर रुपयों की स्वीकृति दी है बताया जा रहा है कि दिल्ली के मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जाने डीएमआरसी के द्वारा शीघ्र ही इस योजना पर काम की जायेगी

---Advertisement---

LATEST Post