---Advertisement---

स्कूल जांच करने पहुंचे DM साहेब, बच्चों ने बताया— मास्टरजी तो स्कूल आये ही नहीं हैं ना, 13 गायब

गर्मी में छात्रों को स्कूल बुलाकर गायब हो गए गुरुजी:DM की जांच में खुली सरकारी स्कूल के शिक्षकों की पोल, 13 का वेतन रोकने का आदेश : आसमान से आग बरस रही है। बच्चे गर्मी को मात देकर स्कूल पहुंच रहे हैं। पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, इसलिए बच्चे रोज स्कूल जा रहे हैं। लेकिन गुरुजी गर्मी से हार जा रहे हैं। वह स्कूल नहीं आने की गणित लगा रहे हैं। अधिकतर सरकारी स्कूलों में ऐसा ही हो रहा है। डीएम ने पटना में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की चोरी पकड़ी है, जिसके बाद 13 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है।

प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का आदेश

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह सदर प्रखंड के मरची पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली। डीएम जब उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मरची पहुंचे तो प्रधानाध्यापक बिना छुट्‌टी के ही गायब थे। डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण जानने का आदेश दिया और कार्रवाई की बात कही। डीएम ने मरची पंचायत में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मरचा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला के विभिन्न पंचायतों में किए गए विद्यालयों की जांच एवं प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निदेश दिया है। इसी क्रम में 13 शिक्षकों का वेतन स्थगित करते हुए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है। ये सभी शिक्षक बुधवार को निरीक्षण के दौरान गायब पाए गए थे। उच्च स्तरीय निर्देश पर बुधवार को जिला स्तरीय जांच दल द्वारा पटना के विभिन्न प्रखण्डों के अनेक पंचायतों में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में शिक्षकों की अनुपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नहीं किया जाना एवं अन्य कमियां पायी गई हैं। डीएम ने कहा है कि मनमानी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह जांच रिपोर्ट के आधार पर मनमानी करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

---Advertisement---

LATEST Post