कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए बम्पर कमाई की है. कम बजट में बनी इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री काफी सुकून में हैं. यही वजह है कि द कश्मीर फाइल्स के बाद अब वह द दिल्ली फाइल्स बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.
1984 पर आधारित होगी
द दिल्ली फाइल्स कइस घटना पर आधारित होगी, इस बात का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा कि द दिल्ली फाइल्स फिल्म 1984 के काले अध्याय पर आधारित होगी. इसके अलावा इसमें तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ दिखाया जाएगा.
खुलेंगे काले अध्याय
विवेक अग्निहोत्री के अनुसार साल 1984 भारत के इतिहास में एक काले अध्याय की तरह है. पंजाब में आतंकवाद की स्थिति को हैंडल करना अमानवीय था. ये पूरी तरह से पॉलिटिक्स के लिए था. उन्होंने आगे कहा कि, अगर इतिहास के बारे में लोगों को पढ़ाया जाएगा और फैक्ट्स उन्हें बताए जाएंगे तो लोग अपने लिए स्टैंड लेंगे और जस्टिस की डिमांड करेंगे.
सामने आएगा तमिलनाडु का सच
विवेक अग्निहोत्री ने द दिल्ली फाइल्स के बारे में बताते हुए आगे कहा कि ये फिल्म आपको तमिलनाडु के बारे में भी कई सच बताएगी. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि इसमें दिखाया जाएगा कि दिल्ली इतने सालों से भारत को कैसे तबाह कर रही है.
सम्बंधित ख़बरें
विवेक अग्निहोत्री के अनुसार इतिहास फैक्सट्स पर बेस्ड होना चाहिए लेकिन भारत में लोग अपने नरेटिव या फिर पॉलिटिकल एजेंडा के अनुसार इतिहास लिखते हैं.
15 अप्रैल को ही विवेक अग्निहोत्री ने इस बात की घोषणा की थी कि वह जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट द दिल्ली फाइल्स पर काम करना शुरू करेंगे. द कश्मीर फाइल्स की कामयाबी के बाद दर्शकों को द दिल्ली फाइल्स का बेसब्री से इंतजार है.