मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर हनुमान नगर चौक से पहले जय गुरुदेव लाईन होटल के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी ‘ जिससे ऑटो की परखच्चे उड़ गए।
वहीं दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गये।घायलों को पीएचसी में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक ऑटो में 8 लोग सवार थे। तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है।
सम्बंधित ख़बरें
मामले की छानबीन की जा रही है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है।