---Advertisement---

बिहार सरकार के पंचायती विभाग में कुल 13000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, जबरदस्त होगी सैलरी

समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अशोक रथ रवाना : गांवों में सात निश्चय के तहत दो महत्वपूर्ण विकास योजनाओं हर घर नल जल और पक्की गली-नाली के सफल क्रियान्वयन के बाद अब उनके मेंटेनेंस बड़ी चुनौती बनी हुई है। यह देखते हुए पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3161 पंचायत सचिवों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने विभाग शुरू करेगा। इससे पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखने और विकास राशि के खर्च में आसानी होगी।

बिहार पंचायती राज अभियंत्रण संगठन के गठन की प्रक्रिया पूरे होने के करीब है। इसके अंतर्गत विभाग में इंजीनियर संवर्ग के 1314 पदों पर नियुक्ति होनी है। विकास योजनाओं की अनवरत मॉनिटरिंग यानी कड़ी निगरानी के लिए जूनियर इंजीनियर से लेकर सुपरीटेंडेंट इंजीनियर के 1048 पद बनाए गए हैं। मुख्यालय स्तर पर 7 पद और 38 जिलों में काम करने के लिए 1041 इंजीनियरों के हैं। वहीं जिला स्तर पर अभियंत्रण संगठन कार्यालयों के संचालन के लिये तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के 266 पद हैं। इंजीनियरों के पदों में असिस्टेंट इंजीनियर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों का चयन बीपीएससी से और जूनियर इंजीनियरों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से होना है।

तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के पद कर्मचारी चयन आयोग से भरे जाने हैं। पंचायत-प्रखंड से लेकर प्रमंडल स्तर तक के क्षेत्रीय कार्यालयों के संचालन के लिये 8795 लिपिकों के नए पद सृजित किये जा रहे हैं।

---Advertisement---

LATEST Post