---Advertisement---

बिहार के प्रिंस जल्द दिखेंगे वेब सीरीज में, Instagram पर है 2 लाख फॉलोअर्स, जानिए इनकी कहानी

बिहार के भागलपुर के 10वीं के छात्र प्रिंस तिवारी बहुत जल्द एक वेबसीरीज में नजर आएंगे। लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है। वे मूलत: बांका जिले के रहने वाले हैं।

बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत विक्रमपुर (कामदेवपुर) निवासी अमरजीत तिवारी और रानी तिवारी का वह इकलौता पुत्र है। भागलपुर में आनंदराम ढांढनियां सरस्‍वती विद्या मंदिर में वह अभी 10वीं का छात्र है।

इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोअर्स

प्रिंस ने समय की नजाकत को समझा और इंटरनेट मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाना शुरू किया। टिक-टॉक पर लगातार अपनी प्रतिभा को दिखाना शुरू किया।

इंस्‍टाग्राम में अपना आइडी बनाया। लगातार अपनी सक्रियता से लोग इनके दीवाने होते गए। हालांकि शुरुआती दौर में उन्‍हें ज्यादा फॉलोवर्स नहीं मिले।

Prince Tiwari will be seen in a webseries very soon
प्रिंस तिवारी बहुत जल्द एक वेबसीरीज में नजर आएंगे

लेकिन वे हारे नहीं और धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई। अचानक काफी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें फॉलो करना शुरू कर दिया। आज इंस्‍टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या 2 लाख के करीब है।

प्रतिभा को लोगों ने सराहा

काफी संख्‍या में विदेशि‍यों ने उन्‍हें फॉलो किया है। यहां से वह एक कलाकर बन गए। डिजिटली तौर पर उनकी प्रतिभा को लोगों ने सराहना शुरू कर दिया।

प्रिंस ने बताया कि अप्रैल माह से उनकी 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। अभी उनका पहला उद्देश्‍य है मैट्रिक की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्‍यादा अंक लाना।

People appreciated the talent of Prince Tiwari
प्रिंस तिवारी की प्रतिभा को लोगों ने सराहा

उन्‍होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए उनके पास कोई मोबाइल भी नहीं है। उनके पिताजी ने उन्‍हें कहा है कि अगर उन्‍हें 90 प्रतिशत अंक मैट्रिक में आएगा तो उन्‍होंने मोबाइल मिल जाएगा।

काफी मेधावी और होनहार

उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए आनंदराम ढांढनियां सरस्‍वती विद्या मंदिर के प्रचार्य अनंत कुमार सिन्‍हा ने कहा कि वे काफी मेधावी छात्र है। स्‍कूल में भी लगातार वे कार्यक्रम में भाग लेता है, काफी होनहार है।

यहां बता दें कि प्रिंस तिवारी के दादा स्‍व. मनमोहन तिवारी ‘मन्‍नु भाई’ ने अपने इलाके में रामचरितमानस को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया था।

वे सभी को रामचरितमानस पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। उनकी दादी स्‍व. मधुर तिवारी हैं। प्रिंस अपने घर में तीन गाय को पालते हैं, जिसकी सेवा भी वे खुद से करते हैं।

---Advertisement---

LATEST Post