NTPC ने निकाली वैकेंसी, आज से करें अप्लाई:एग्जीक्यूटिव के 55 पदों पर निकाली भर्ती; जानिए कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन -एनटीपीसी लिमिटेड ने पावर ट्रेडिंग विभागों एवं कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 8 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर विजिट करना होगा एवं आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा।
यहां कुल 55 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें एग्जीक्यूटिव (सीसीपीपी) के 50, एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस पावर ट्रेडिंग) के 4 एवं एग्जीक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग) के 1 पद शामिल हैं। योग्यता-एग्जीक्यूटिव (पावर ट्रेडिंग) पदों के लिए न्यूनतम 3 वर्ष एवं एग्जीक्यूटिव (सीसीपीपी) पदों के लिए न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।