मुजफ्फरपुर में नगर थाना क्षेत्र के जेल चौक निवासी अरुण कुमार से एसबीआई की रेड क्रॉस शाखा से 2 लाख रुपये की निकासी कर घर जाने के क्रम में उचक्कों द्वारा पैसे लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है की सदर अस्पताल के फाइले’रिया विभाग से 31 दिसम्बर 2019 को सेवानिवृत्त हुए अरुण कुमार आँख के ऑपरेशन और पुत्र राजन कुमार की किराना दुकान में निवेश करने हेतु स्टेट बैंक की रेड क्रॉस शाखा से मंगलवार दोपहर 2:30 बजे 2 लाख रुपये की निकासी कर ऑटो द्वारा जेल चौक स्थित अपने घर जा रहे थे. ऑटो में वे बीच में बैठे थे.
इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के समीप दोपहर लगभग 3:30 बजे ऑटो की गति धीमी होते ही बाइक सवार दो लुटेरों ने ऑटो के समीप अपनी बाइक धीमी कर पैसे भरा झोला झपट लिया और पक्की सराय की और भाग निकले.
सम्बंधित ख़बरें
पैसे भरा झोला झपटने के क्रम वे ऑटो से गिर कर चोटिल भी हो गए. पीड़ित अरुण कुमार ने ऑटो रुकवा कर काफी शोर मचाया पर किसी ने भी लुटेरों को पकड़ने की हिम्मत नहीं की. इस कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराइ है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.