कृषि विधेयकों के मुद्दे पर शिरोमणी अकाली दल राजग से अलग हो गया है। किसान विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने बाद शिरोमणि अकाली दल अब भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन से बाहर होने का फैसला किया है। SAD के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने यह जानकारी दी है।
सुखबीर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की आज रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अगल होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।’’ इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं।
Shiromani Akali Dal (SAD) has decided to pull out of BJP-led NDA alliance because of the centre’s stubborn refusal to give statutory legislative guarantees to protect assured marketing of farmers crops on MSP & its continued insensitivity to Punjabi & Sikh issues: SAD pic.twitter.com/lC3xHczDm2
सम्बंधित ख़बरें
Muzaffarpur की स्टंटबाज हसीना का Video हुआ Viral, अब Police पड़ी पीछे तो …Muzaffarpur में Flipkart Delivery Boys का प्रदर्शन जारी, वापस हो रहे सैकड़ों ऑर्डर्सनए साल पर मुजफ्फरपुरवासियों के लिए खुशखबरी, सिकंदरपुर झील में बोटिंग के साथ आएंगी ये नई सुविधाएं…कोहरे की चादर में लिपटा मुजफ्फरपुर, बढ़ती ठंड और खराब हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, जानिए दिन और रात का तापमान…बिहार का विकास: मुजफ्फरपुर सहित 10 जिलों में हवाई अड्डों का होगा विकास, जल्द ही मिलेंगी उड़ान सुविधाएं!— ANI (@ANI) September 26, 2020
आपकों बता दें कि भाजपा-SAD के बीच किसान बिल को लेकर अनबन चल रही थी। दोनों दलों के बीच 22 साल का पुराना नाता रहा है। पार्टी ने यह फैसला हरसिमरत कौर के इस्तीफे के 9 दिन बाद लिया। पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद पार्टी के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा था। कांग्रेस भी अकाली दल पर एनडीए से बाहर होने का दबाव बना रही थी। पंजाब में राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही अकाली दल के लिए मोदी सरकार के कृषि विधायक गले की फांस बन गए थे।