PATNA-बिहार के बेगसराय में हिजाब पर बवाल, यूको बैंक में महिला को कहा गया हिजाब उतारिए, वीडियो वायरल : हिजाब विवाद बिहार पहुंच चुका है। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है यह बिहार के बेगूसराय के एक यूको बैंक का है। यहां एक बैंक कर्मचारी द्वारा पैसा निकासी के समय हिजाब उतारने को कहा गया। इस पर महिला ने वीडियो ने रिकार्ड करते हुए जमकर बवाला किया।
बिहार के युवा पत्रकार उत्कर्ष वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं कि हिजाब की रार, पहुँची बिहार?ये वीडियो बेगूसराय के मंसूरचक के @UCOBankOfficial का बताया जा रहा है जहां खाते से पैसे निकालने के लिए युवती को अपना हिजाब उतारने के लिए कहे जाने का आरोप है.
द बैंकर नामकर ट्विटर हैंडल से इस पोस्टर पर कहा जाता है कि उत्कर्ष भैया, मेरे बैंकिंग कैरियर में इस तरह का हंगामा पहली बार देख रहा हु, बैंकिंग प्रैक्टिस ऐसा है की, काउंटर से कैश निकलने में १ बार चेहरा दिखाने को कहा जाता है, ताकि किसी तरह का फ्रॉड न हो, ये बेमतलब का हंगामा है। हमारे कितने ही कस्टमर पर्दानशी हैं, दसको से कोई प्राब्लम नही।
सम्बंधित ख़बरें
नोट : बिहार wow डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है