कॉमनवेल्थ गेम शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने ISSF के आगामी तीन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी दल में अपना जगह बना लिया है। यानी कि, ISSF के 3 वर्ल्ड कप में मेडल दिलाने के लिए BJP एमएलए श्रेयसी सिंह भारत की ओर से निशाना लगाएंगी। 12 से 15 फरवरी तक चलने वाले नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के सेलेक्शन ट्रायल में 343 अंक लेकर श्रेयसी सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
राजनीति में उतरने के बाद भी जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने खेल को लगातार जारी रखा है, जिसका नतीजा है कि विधायक होने के बाद भी उन्होंने कई मेडल अपने नाम किया, वहीं अब इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के विश्वकप के सेलेक्शन ट्रायल में टॉप स्थान आने वाले 3 विश्वकप के लिए इंडियन नेशनल शूटिंग टीम में अपनी जगह बना ली है। जानकारी के मुताबिक आईएसएसएफ के अगले 3 विश्वकप साइप्रस, पेरू और इटली में खेले जाएंगे, जहां श्रेयसी सिंह देश को मेडल दिलाने के लिए निशाना साधेंगी।
They say there’s a first time for everything, and this definitely will be the first time that an MLA from Bihar is also ranked India’s No.1 Trap women shooter and will be representing India at the upcoming World Cup !! Thank you everyone for your love and support pic.twitter.com/dNH0xq7wb3
— Shreyasi Singh (@ShreyasiSingh20) February 15, 2022
सम्बंधित ख़बरें
शूटिंग चैंपियनशिप के 3 विश्वकप के लिए आयोजित ट्रायल में टॉप रैंक हासिल करने के बाद जमुई के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं जिले के अन्य खिलाड़ियों में भी उत्साह बढ़ा है। बताते चलें कि श्रेयसी सिंह बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में भाजपा के के तरफ चुनाव लड़ी और विधायक बनी हैं।
श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व संसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। विधायक बनने के बाद भी बीते साल दिसंबर में 64 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 10 दिनों के अंतराल में 2 गोल्ड मेडल हासिल की। इससे पहले विधायक होने के बाद पहले ऑनलाइन एशियन चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया था।